Randy Alcorn

Randy Alcorn (@randyalcorn) is the author of over sixty books and the founder and director of Eternal Perspective Ministries

हमारा सर्वोत्म जीवन अभी आगे है: अर्थात् नयी पृथ्वी, जो हमारा अनन्त घर है (Our Best Life Yet to Come: The New Earth, Our Eternal Home)

article - Randy Alcorn - हिन्दी (Hindi)
कल्पना कीजिए कि आप मंगल ग्रह पर पाँच वर्ष के मिशन की तैयारी कर रही नासा टीम का हिस्सा हैं। व्यापक प्रशिक्षण की अवधि के बाद, लॉन्च की तारीख आखिरकार आ ही गई है। जैसे ही रॉकेट ने उड़ान भरी, ठीक उसी समय आपका एक साथी अंतरिक्ष यात्री आपसे पूछता है कि “आप मंगल ग्रह के बारे में क्या जानते हैं?” कल्पना कीजिए कि आप अपने कंधे उचकाकर कह रहे हों कि, “मैं तो कुछ भी नहीं जानता। हमने इसके बारे में कभी बात नहीं की। मुझे लगता है कि जब हम वहाँ पहुँचेंगे तो हमें पता चल जाएगा।” यह अकल्पनीय बात है, है न? यह बात समझ से परे है कि आपके प्रशिक्षण में आपके अंतिम गंतव्य के लिये व्यापक अध्ययन और तैयारी शामिल नहीं रही होगी। फिर भी सारे संसार की सेमिनरियों, बाइबल स्कूलों और कलीसियाओं में, हमारे अंतिम गंतव्य अर्थात् नये स्वर्ग और नयी पृथ्वी के बारे में बहुत कम शिक्षा दी जाती है। हमें यह तो बताया जाता है कि स्वर्ग कैसे पहुँचा जाए, और यह नरक से बेहतर गंतव्य है, परन्तु हमें स्वर्ग के बारे में उल्लेखनीय रूप से बहुत कम सिखाया जाता है।

当痛苦看起来毫无意义时信靠神 (Trusting God When the Pain Seems Pointless)

article - Randy Alcorn - 中文(简体) (Chinese - simplified)
我写过九本小说。如果你能采访我书中的角色,你问他们说:“你会想要少受一点苦吗?”我肯定他们会回答:“是的!” 我也很同情我的这些角色。可是身为作者,我也知道苦难是他们成长的关键,而且对于救赎的故事来说,他们所受的苦最后都会是值得的。 神将我们每一位都写进了他的故事。我们都置身于比自己个体更宏伟的叙事。神呼召我们,信靠他和他一起编写那故事。这样,在那永不完结的结局当中,我们在他精妙交织的情节线面前目瞪口呆,俯伏敬拜。
Previous Page 21 of 626 Next